भारतीय वायुसेना का मिग 27 विमान राजस्थान में जोधपुर के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत ये रही कि विमान किसी रिहायशी इलाके में नहीं गिरा, वरना हादसा बहुत भीषण हो सकता था. इस दुर्घटना में किसी भी जान-माल की हानि से इंकार किया गया है और बता दें कि इस हादसे में पायलट अपनी जान बचाने में सफल हुआ है और उसे ज़्यादा चोट नहीं आई हैं. जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वो पूर्वी जोधपुर के बनाड़ पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
सूत्रों से पता चला है कि विमान ने जैसे ही अपना संतुलन खोया तब क्रैश लैंड से पहले ही पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. विमान गिरने के साथ ही दुर्घटनास्थल पर ज़बरदस्त आग की लपटें देखी गईं. पुलिस, अधिकारी और अग्निशमन दल ने तुरंत आग पर काबू पाया. वहीं वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कहा कि वो इस मामले की गहन जांच करेंगे तभी क्रैश का असली पता चल पाएगा, फिलहाल तकनीकी फॉल्ट को ही दुर्घटना का कारण माना जा रहा है. लेकिन आए दिन इस तरह विमानों का दुर्घटनाग्रसत होना वायु सेना और सरकार पर बड़े सवाल खड़ा करता है.