भारतीय रेलवे ने होली में कुछ और ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है. होली में चलने वाली इन ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. लेकिन क्या ये यात्रियों के फायदें को ध्यान में रख कर चलाई जाएगी या फिर लोगों के साथ होली स्पेशल मजाक कर रहा है भारतीय रेलवे. बता दें कि वेस्टर्न रेलवे ने कहा है कि होली के सीजन में 54 जोड़ी ट्रेन चलाई जाएंगी. लेकिन क्या फायदा रेलवे के इन स्पेशल ट्रेन का जो होली पर घर जाने वाले यात्री को होली के तक नहीं ले जा सकेंगे.
दरअसल भारतीय रेलवे ने जो भी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई है. ये सभी ट्रेन होली के बाद ही रेलवे पटरियों पर दौड़ेगी. जी हां, हावड़ा मुजफ्फरपुर होली स्पेशल 05227/05228 ट्रेन 4 मार्च यानी हर रविवार को हावड़ा से चलेगी और 1 अप्रैल 2018 तक सर्विस में रहेगी.
वहीं मुजफ्फरपुर रूट वाली ट्रेन 3 मार्च से चलनी शुरू हो जाएगी और 31 मार्च तक चलेगी. 05227 ट्रेन हावड़ा से सुबह 6 बजे चलेगी और उसी दिन शाम को 6 बजे मुजफ्फरपुर पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में मणिशंकर की वापसी पर अटकलें तेज
साथ ही 05007/05008 हावड़ा-रामनगर होली स्पेशल: 05008 ट्रेन हर रविवार को हावड़ा से सुबह 8.35 बजे चलेगी और 11 मार्च तक सर्विस में रहेगी। वहीं 05007 ट्रेन रामनगर से शुक्रवार को शाम 6.15 बजे चलेगी. यह ट्रेन 9 मार्च तक सर्विस में रहेगी.
ध्यान देने वाली बात यह है कि होली के नाम पर भारतीय रेलवे लोगों को बेवकूफ बना रहा है. कहने को तो ये ट्रेनों होली स्पेशल है पर चलेगी होली के बाद. ऐसे में यात्रा करने वाले यात्रियों को होली पर घर जाना मुश्किल ही लगा रहा है. बहुत मशक्कत करने के बाद लोगों अपने घर पर होली मना सकेंगे.