मुंबई के गोरेगाव के वेस्टर्न एक्स्प्रेस हायवे पर पेट्रोल टँकर के केबिन को आग लगी है। टैंकर दक्षिण मुंबई से गोरेगांव ईस्ट के बाद अंधेरी जा रहा था। उसी वक्त टँकर के टायर और केबिन में अचानक आग लगना शुरू हो गया। देखते ही देखते टैंकर आग के गोले में तब्दील हो गया। आग सुबह के वक़्त लगी थी जिसकी वजह से हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

हालाँकि मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि गनीमत रही कि ट्रक चालक और खलासी ने तत्काल कूदकर अपनी जान बचा ली। सूचना मिलने पर दमकलें मौके पर पहुंची और पानी व रसायनयुक्त फोम के जरिए आग पर काबू पाया।

-पेट्रोल से भरे ट्रक में लगी आग, धू-धू कर जल उठा
– चालक व खलासी ने कूदकर बचाई जान
– दमकल और पानी के टैंकरों की सहायता से आग पर पाया काबू
– नेशनल हाइवे पर लंबा जाम

 

[KGVID]https://www.chauthiduniya.com/wp-content/uploads/20190527121026/WhatsApp-Video-2019-05-27-at-12.07.16.mp4[/KGVID]

Adv from Sponsors