18 सितंबर, 2021 को वैश्विक तेल कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने लगातार 13 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की दरों में बढ़ोतरी नहीं की है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में शामिल करने के प्रस्ताव का यह कहते हुए निपटारा कर दिया कि यह अभी सही समय नहीं है।
देश की सबसे बड़ी फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम 107.26 रुपये और 96.19 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहे। सरकारी तेल रिफाइनर के मुताबिक, मौजूदा समय में चार मेट्रो शहरों में ईंधन की दरें मुंबई में सबसे ज्यादा हैं।
इसी तरह, चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 101.62 रुपये और 91.71 रुपये प्रति लीटर हैं।
ईंधन की कीमतों को जीएसटी में शामिल नहीं किया जाएगा:
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई जीएसटी परिषद की बैठक में पेट्रोलियम उत्पादों को शामिल नहीं किया गया। काउंसिल के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जीएसटी के दायरे में लाने का यह सही समय नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिकांश राज्य सरकारों ने पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के तहत शामिल करने का विरोध किया है।
मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों की घटनाओं के आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरें अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती हैं। तेल कंपनियां दैनिक आधार पर ईंधन दरों की समीक्षा और संशोधन करती हैं और नई कीमतें अगले दिन सुबह 6 बजे से प्रभावी हो जाती हैं।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें विभिन्न कारकों पर निर्भर करती हैं जैसे कि यूएसडी के मुकाबले आईएनआर का मूल्यांकन, रिफाइनरियों का खपत अनुपात और हमारे देश में ईंधन की मांग। पिछले 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी स्टॉक एक्सचेंज के आधार पर इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी तेल विपणन कंपनियों द्वारा ईंधन की कीमतों में संशोधन किया जाता है।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल, डीज़ल की कीमतें
सिटी पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर
- दिल्ली 101.19 88.62
- मुंबई 107.26 96.19
- चेन्नई 98.96 93.26
- कोलकाता 101.62 91.71
- बंगलौर 104.70 94.04
- पटना 103.79 94.55
- भोपाल 109.63 97.43