petrol-diesel-price-discount-on-digital-paymentपीएमओ की दखल के बाद ऑल इंडिया पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं लेने के फैसले को 13 जनवरी तक के लिए टाल दिया है. बैंक, सरकार और पेट्रोल पंप एसोसिएशन के बीच रविवार देर रात तक बातचीत चलती रही. इसके बाद रात करीब 11 बजे बैंकों ने एसोसिएशन को लिखित में बताया कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की दखल के बाद एमडीआर (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) वसूली 13 जनवरी तक टाल दी गई है. फिर पेट्रोल पंप एसोसिएशन 13 जनवरी तक कार्ड से पेमेंट लेने पर राजी हुआ.

Read Also: डिग्री विवाद में बढ़ेंगी पीएम मोदी की मुश्किलें, सीआईसी ने डीयू से रिकार्ड दिखाने को कहा

गौरतलब है कि बैंकों के द्वारा प्वॉइंट ऑफ सेल (झजड) से पेमेंट पर 1% लेवी (ट्रांजेक्शन चार्ज) बढ़ाने के ऐलान के बाद पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने कहा था कि वे सोमवार से कार्ड से पेमेंट नहीं लेंगे. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और ऐक्सिस बैंक ने पेट्रोल पंपों पर अपनी पीओएस मशीनों से होने वाली पेमेंट पर 1% तक एमडीआर वसूलने के नोटिस भेजे थे. इसकी वसूली 9 जनवरी से शुरू होनी थी. देश के 56,190 पंपों में से 53,840 पर इन्हीं बैंकों की मशीनें हैं. इस नोटिस से भड़के पेट्रोल पंप डीलर्स ने बैठक बुलाई और तय किया कि कार्ड पेमेंट बंद करेंगे और पीओएस भी हटा देंगे. एसोसिएशन के इस निर्णय से जब विवाद बढ़ा तो आईसीआईसीआई पीछे हट गया, सफाई दी कि वह एमडीआर नहीं ले रहा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here