आज यानी शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 30 और डीजल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.84 रुपए और डीजल के दाम 92.47 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। आज लगातार 5वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। बीते फरवरी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जबकि इनकी कीमत में लगातार 5 दिन इजाफा हुआ हो। वहीं इस महीने में अब तक 8वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.84 रुपये जबकि डीजल की कीमत 92.47 रुपये प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल का भाव 109.83 रुपये व डीजल की कीमत 100.29 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल का दाम 104.52 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.58 रुपये लीटर है।

चेन्नई में भी पेट्रोल 101.27 रुपये लीटर है वहीं डीजल 96.93 रुपये लीटर है।

बता दें कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से केवल एक एसएमएस भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने मोबाइल नंबर से 92249 92249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन की नवीनतम कीमतें आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएगा। इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। यदि आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।

Adv from Sponsors