नई दिल्ली: यूपी विधानसभा में विस्फोटक पाउडर के बरामद होने के बाद नेताओं में हड़कंप मच गया है. सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर कौन था वो जिसने इस विस्फोटक को विधानसभा के अन्दर पहुंचा दिया. यह विस्फोटक विधानसभा में नेता विपक्ष की कुर्सी के करीब 50 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कौन सा है ये विस्फोटक और यह कितना घातक है.
जानकारी के मुताबिक़ महज यह पीईटीएन नाम का प्लास्टिक एक्सप्लोसिव है जिसको आतंकवादी इस्तेमाल में लाते हैं. इस विस्फोटक की मात्र सौ ग्राम मात्रा किसी भी वाहन के परखच्चे उड़ा सकती है. इस विस्फोटक का वैज्ञानिक नाम पेनाटेरीथ्रीटोल टेट्रानाइट्रेट या पीईटीएन (Pentaerythritol tetranitrate) है। जर्मन भाषा में इसको नेट्रोपेंटा भी कहा जाता है।
इस विस्फोटक में आरडीएक्स भी मौजूद होता है जिससे ये कई गुना ज्यादा घातक हो जाता है. विधानसभा में इस तरह का घातक विस्फोतल मिलने के बाद अब सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर किसने इस विस्फोटक को विधानसभा के अन्दर पहुंचाया है.
ब्लैक मार्किट में मिलने वाला यह एक्सप्लोसिव सफेद रंग का महीन पाउडर होता है। इस विस्फोटक की खासबात यह हाई कि अगर इसे कोई शख्स छिपाना चाहे तो कोई भी इसे पकड़ नहीं सकता है. इसको पकड़ पाना और इसकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल होता है। यहां तक कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी के तमाम इंतजाम होने के बाद भी इसको पहचान पाना बेहद मुश्किल होता है। कई देशों में इसको लेकर कड़े नियम हैं और इसकी खरीद भी गैरकानूनी है.