प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात महीने में सातवीं बार देश के नाम संदेश लेकर आए। जाहिर तौर पर उनका यह संदेश भी कोरोना पर ही था। वे 12 मिनट बोले। कबीरदास के एक दोहे का जिक्र किया। रामचरित मानस में लिखी बात बताई। तीन धर्मों के छह त्योहारों नवरात्र, दशहरा, ईद, दीपावली, छठ पूजा और गुरुनानक जयंती का जिक्र किया। फिर बिहार में वोटिंग से 8 दिन पहले उन्होंने यह अपील की- ‘जब तक कोरोना की दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।’

मोदी के देश के नाम संदेश से पहले भाजपा के यू-ट्यूब चैनल पर लाइक से ज्यादा डिसलाइक थे। जब मोदी का 12 मिनट का भाषण खत्म होने को था, तो भाजपा ने अपने चैनल से डिसलाइक के नंबर छुपा लिए। यानी आप यहां लाइक-डिसलाइक तो कर सकते थे, लेकिन उसके नंबर नहीं जान सकते थे। हालांकि, पीएमओ, नरेंद्र मोदी और पीआईबी के चैनलों पर मोदी के भाषण पर डिसलाइक से ज्यादा लाइक्स थे। इसलिए यहां नंबर नजर आ रहे थे। नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल चैनल पर मोदी के भाषण की लिंक पर आप कमेंट तो कर सकते थे, लेकिन बाकी लोगों के कमेंट देख नहीं सकते थे।

 

Courtersy : Dainik Bhaskar

Adv from Sponsors