गुजरात के दाहोद इलाके में एक शख्स की मौत के बाद हिंसा भड़क गयी जिसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस थाणे पर हमला बोल दिया. जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने दाहोद के गर्बदा तालुका के चिवाकोटा गांव में चोरी के एक आरोपी के भाई को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था और पुलिस हिरासत में ही उसकी मौत हो गयी थी जिसके बाद युवक के परिजन और जान पहचान वालों ने जमकर उत्पात मचाया और पुलिस थाने में भी हमला बोल दिया.
गुस्साई भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर एक वाहन को आग के हवाले कर दिया। हिंसा को काबू करने के लिए की गई फायरिंग में एक अन्य शख्स की भी मौत हो गई वहीं दो और घायल हुए हैं। लोगों की मांग है कि युवक की मौत के आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। भीड़ लगातार यही मांग कर रही थी और थाने पर पथराव शुरू हो गया. साथ ही भीड़ ने कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. भीड़ को भगाने के लिए की गई फायरिंग में एक किसान की मौत हो गई जिससे हिंसा और ज्यादा भड़क गई।
Read Also: जाने बिहार में कहां मची है डेरा सच्चा सौदा की अंधेरगर्दी
बता दें कि पुलिस ने चोरी-डकैती के आरोपी नरेश गमर के 2 भाईयों कनेश गमर और राजू गमर को पूछताछ के थाने ले गई थी। पूछताछ के बाद जब पुलिस दोनों को वापस छोड़ कर गई, तो कनेश की तुरंत ही मौत हो गई। युवक के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मार-पीट की वजह से उसकी जान चली गयी है.
Read Also: ममता बनर्जी का ऐलान, नहीं करूंगी अपने फोन नंबर को आधार से लिंक