अमेरिका ने फॉरेन पॉलिसी मैगजीन में पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की गिनती से जुड़ी रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है. दरअसल बीते दिनों फॉरेन पॉलिसी मैगजीन एक रिपोर्ट में दावा किया था कि हाल ही में अमेरिकी अधिकारीयों ने पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की गिनती की है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पास अमेरिका से मिले सभी एफ-16 विमान मौजूद हैं. इस रिपोर्ट के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान के मार गिराए जाने के दावे पर सवाल खड़े हो गए थे.
लेकिन अब एफ-16 को लेकर मचे बवाल के बीच अमेरिका ने एक बयान जारी करते हुए फॉरेन पॉलिसी मैगजीन के दावे का खंडन किया है. अमेरिकी रक्षा विभाग का कहना है कि उन्हें पाकिस्तान के एफ16 विमानों की गिनती के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. पेंटागन के मुताबिक ऐसी किसी भी रिपोर्ट को सार्वजनिक तौर पर जारी नहीं किया जाता है. जिसमें दो देशों की सरकारें शामिल होती हैं. गौतरलब है कि जनवरी 2018 से, संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार ने पाकिस्तान को सुरक्षा सहायता निलंबित कर दी है.
वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी मैगजीन की रिपोर्ट के सामने आने के बाद पाकिस्तान ने भारत पर एफ-16 विमान मार गिराने को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगया था. हालांकि भारतीय वायुसेना ने इसे सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा था कि उसने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था जिसके पर्याप्त सबूत भी पास हैं.
भारतीय वायुसेना ने दावा करते हुए कहा था कि 27 फरवरी को उसके मिग-21 बाईसन ने एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान को नौशेरा सेक्टर में मार गिराया था. इस दौरान 27 फरवरी को दो अलग-अलग जगहों पर इजेक्शन देखे गए थे. जिनके बीच आठ-दस किलोमीटर की दूरी थी. इनमें से एक भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाईसन था और एक पाकिस्तानी वायुसेना का विमान एफ-16 था.