देश में कथित गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा को लेकर जम्मू-कश्मीर के पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने विवादित बयान दिया है. हुसैन बेग ने अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गाय के नाम पर मुसलमानों की हत्या करने पर देश का एक और बंटवारा हो सकता है. 1947 में एक बंटवारा पहले ही हो चुका है.
मुजफ्फर हुसैन बेग ने ये बयान घाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया. इस बयान से साफ है कि वो देश में दूसरे बंटवारे की धमकी दे रहे हैं. इस जनसभा में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी मौजूद थीं.
महबूबा मुफ्ती ने यहां कहा, ‘पीडीपी ने रमजान के दौरान संघर्षविराम की पहल की. मैं हुर्रियत के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाने के लिए केंद्र से अपील करती हूं.’ बता दें, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद से ही पीडीपी नेताओं की ओर से इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं.
बता दें कि देश में पिछले दो-तीन सालों में कथित गोरक्षा के नाम पर हुई हिंसा में एक खास समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया है. जिसके कारण बीजेपी की केंद्र सरकार के ऊपर लगातार आरोप लगते रहे हैं.
अभी हाल ही में राजस्थान के अलवर में अकबर खान नाम के युवक की गो तस्करी करने के संदेह के आधार पर पीट-पीटकर लोगों ने हत्या कर दी थी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कासिम नाम के युवक की हत्या हुई थी.
साल 2015 में दादरी में अखलाक की हत्या के बाद शुरू हुआ यह सिलसिला लगातार जारी है.