नई दिल्ली। प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने से पहले नरेंद्र मोदी की छवि एक मुस्लिम विरोधी नेता की मानी जाती थी। लेकिन पद पर आने के बाद उन्होंने खुद की छवि बदलने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुस्लिम जनता के साथ-साथ अब नेता भी पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। हालांकि नेताओं की तारीफ करने के राजनीतिक मायनों को अनदेखा नहीं किया जा सकता है।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और सांसद मुजफ्फर बेग ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी को खुदा का दिया हुआ तोहफा करार दिया। उन्होंने कहा कि खुदा की नेमत हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अगर उन्हें सबका साथ मिले तो उनकी अगुवाई में देश बहुत तरक्की करेगा। मुज्जफर बेग ने पीएम मोदी की तुलना महात्मा गांधी, अब्रहाम लिंकन और न्यूटन से की।
पीडीपी सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान उन्होंने वैंकेया नायडू की भी जमकर तारीफ की। आपकी जानकारी के लिए बता दें शुक्रवार सुबह उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हुआ। वैंकेया नायडू का उपराष्ट्रपति बनना लगभग तय है।