patna mokama passengers train caught fire

पटना मोकामा पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की वजह से इसके चार डिब्बे जलकर राख हो गये है. बता दें कि यह आग काफी भीषण थी. इस आग की खबर मिलते ही हडकंप मच गया था. आग इतनी तेज़ थी कि इसकी बोगियां काफी देर तक जल रही थी और काफी समय बाद ये काबू में आ सकीं. इस आग की चपेट में आकर दो इंजन भी स्वाहा हो गये.

जानकारी के अनुसार पटना से मोकामा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन मोकामा में ही खड़ी थी, जिस वक्त ट्रेन में आग लगी उस समय ट्रेन पर कोई भी यात्री नहीं चढ़ा था. दरअसल ट्रेन के खुलने का समय सुबह 05:35 बजे सुबह है और इससे पहले ही ट्रेन की बोगियों में आग लग गयी. कोई यात्री ना होने की वजह से इस आग से किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.

Read Also: सुप्रीम कोर्ट में गूंजा केन्द्रीय विद्यालयों में होने वाली हिंदी-संस्कृत प्रार्थना का मामला

बाद एमिन रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर दमकल की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह ट्रेन रोज मोकामा से पटना जाती है और जाने के लिए ट्रेन शंटिंग लाइन पर खड़ी थी तभी आग लग गई। इस घटना के बाद डीआरएम ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन में आग लगाई है और इसकी जांच की जाएगी। एेसी आशंका है कि ट्रेन में कुछ लोग बैठकर गांजा-स्मैक पी रहे थे जिसकी वजह से आग लगी है। दोषियों की खोजबीन की जा रही है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here