गुजरात विधानसभा चुनाव सिर पर आ चुके हैं और पार्टियां इसकी तैयारी में जी जान से जुटी हुई हैं. इस आन्दोलन में पाटीदारों के सबसे बड़े नेता हार्दिक पटेल भी जुटे हुए हैं, लेकिन उनकी मुश्किलें हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बता दें कि अभी हाल ही में हार्दिक पटेल की विवादित सीडी वायरल हुई थी जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. लेकिन अब एक बार फिर से हार्दिक की सीडी वायरल हुई हैं वो भी एक दो नहीं पूरी 5 सीडियां.
वीडियो में हार्दिक महिला के साथ एक कमरे में बिस्तर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ कमरे में कुछ कार्यकर्ता भी नजर आ रहे हैं. अब वायरल हुए वीडियो पर हार्दिक का बयान भेई आ गया है. अपने बयान में हार्दिक ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव की वोटिंग की तारीख आ गई है. इस तरह के कई वीडियो और भी वायरल होंगे, लेकिन इनसे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
Read More on Political News: हार्दिक की रैलियों में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें
यह कोई पहली बार नहीं है जब चुनाव से पहले किसी नेता की विवादित सीडी मीडिया में आ गयी हो. अब तो चुनाव से पहले ये आम बात हो गयी है कि नेताओं की विवादित सीडियां मीडिया की सुर्खियाँ बन जाती हैं. लेकिन लोग इस सीडी के आने के बावजूद भी हार्दिक के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि गुजरात में दो चरण 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है और 18 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे. इसके पहले ये वीडियो वायरल होने को हार्दिक बीजेपी की साजिश बता रहे हैं.