बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) को यात्रियों की वजह से जोर का झटका लगा है. जी हां, यात्रियों ने बेंगलुरु मेट्रो को करीब 35 लाख रुपए का चुना लगा दिया है. खबरों का कहना है कि यात्रियों मजाक-मजाक में या शरारत में या फिर जानबूझ कर मेट्रो टोकन चोरी कर ले गए.
बेंगलुरु मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यात्री ने टोकन चोरी के चलते पिछले 7 साल में बेंगलुरु मेट्रो को 35 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है. यात्रियों की इस हरकत से बेंगलुरू मेट्रो को होने वाले इस बड़े नुकसान का खुलासा आरटीआई से हुआ है.
आरटीआई में दी गई जानकारी में कहा गया है कि बेंगलुरु मेट्रो 2011 से अभी तक 10,739 यात्रियों के टोकन गायब हुए हैं, जिसके लिए 8,62,328 रुपये जुर्माने के रूप में भी वसूले जा चुके हैं. बेंगलुरु मेट्रो को 1,67,320 टोकन के पैसे नहीं मिल पाए हैं. इसका मतलब है कि यात्री इतने टोकन अपने साथ घर ले गए हैं.
ये भी पढ़ें: हो गई शत्रु सम्पत्ति अब भारत सरकार की
हैरान करने वाली बात तो यह कि लोग ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्हें टोकन का शानदार डिजाइन पसंद है. इसका खुलासा एक आरटीआई के तहत मिली जानकारी में हुआ है.
वही बेंगलुरु मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, मेट्रो सेवा की शुरुआत के बाद से स्मार्ट कार्ड की बिक्री में काफी बढ़ी है, लेकिन अधिकांश यात्री अब भी टोकन पसंद करते हैं.