चौथी दुनिया ब्यूरो: नोटबंदी के चलते संसद की कार्यवाही में भी दखल पड़ रहा है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अपील को अनसुना कर दिया, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर करना पड़ा।
12 बजे जब लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तब विपक्ष ने एक बार फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्षी जमकर नारेबाजी कर रहे थे जिसमे ‘विजय माल्या कहा है’ जैसे नारे लगाये जा रहे थे। इसके बाद शून्य काल में संसद की कार्यवाही शुरू की गयी और दलों ने अपनी समस्याओं को सदन के समक्ष रखा.
एक तरफ सरकार ने साफ़ कर दिया है की वो नोटबंदी के फैसले को वापस नहीं लेंगे वही विपक्ष ये बात स्वीकार नहीं कर रहा है जिसका असर अब सदन की कार्यवाही में भी दिखाई दे रहा है. केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने लोक सभा में कहा की सरकार नोटबंदी के फैसले को लेकर बहस करने के लिए तैयार है. विपक्ष अगर बहस चाहता है तो सरकार सोमवार को बहस के लिए तैयार है.
हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही भी ११:३० बजे तक के लिए रोकनी पड़ी. जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से हंगामा होने लगा जिसके बाद १२ बजे तक इसे रोक दिया गया इसके बाद भी विपक्षी दल नही माने और १२:३३ बजे तक सदन की कार्यवाही रोक दी गयी.