parliament monsoon session mayawati walks out

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. इस सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया. राज्यसभा में मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. मायावती ने राज्यसभा में सहारनपुर हिंसा मामले को प्रमुखता से उठाते हुए दलितों पर हो रहे अत्याचार के बारे में सरकार को जमकर लताड़ा.

मायावती इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन पर भड़क गईं, उन्होंने कहा कि अगर मुझे यहां पर सवाल नहीं पूछने नहीं दिया जाएगा, तो वह इस्तीफा दे देंगी. इतना कहते ही मायावती सदन से बाहर चली गई. वहीं इसके बाद कांग्रेस ने भी मायावती के समर्थन में सदन से वॉकआउट किया. कांग्रेस के सभी सदस्यों ने भी मायावती के समर्थन में सदन से वॉकआउट किया.

मायावती ने दलितों के ऊपर हो रहे अत्याचार पर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि देशभर के दलितों के साथ अत्याचार किया जा रहा है साथ ही सहारनपुर में जो हिंसा हुई है वह पूरी तरह से एक साज़िश थी. मायावती ने कहा कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दूंगी. इसके बाद मायावती सदन से वॉकआउट कर गयीं.

सदन के बाहर आकर मायावती ने कहा कि सहारनपुर में वह इजाजत लेने के बाद ही गई थी, पहले उन्होंने हेलिकॉप्टर से जाने की इजाजत मांगी लेकिन इजाजत नहीं दी गई थी. इसके बाद उन्हें सड़क से जाने के लिए कहा गया, वह वहां पर सड़क के रास्ते गई थी. हमें शब्बीरबुर जाने से रोका गया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here