जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल सके, इसके लिए उनकी पार्टी कड़ी मेहनत कर रही है। हम गांव-गांव तक जन- जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
इसके तहत कार्यकर्ता वाॅल राइटिंग, नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क के माध्यम से विशेष राज्य के दर्जे की मांग को जन बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में विशेष राज्य का दर्जा मिलने से बिहार का विकास होने से कोई नहीं रोक सकता। पार्टी के धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है।
यादव ने कहा कि उन्होंने संसद में बिहार के बंटवारे का विरोध किया था। गौरतलब है कि बिहार में एक बार फिर विशेष राज्य का मुद्दा गरम हो रहा है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भी साफ कर दिया है िकवह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला कर रहेगी। लगता है आने वाले दिनों में सूबे में यह मुद्दा काफी जोर पकड़ने वाला है।
Adv from Sponsors