नई दिल्ली : आप हर रोज़ आपराधिक घटनाओं के बारे में सुनते ही होंगे। इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार की तरफ से हर मुमकिन कदम उठाया जा रहा है लेकिन गोवर्धन क्षेत्र के गांव मडोरा में अपराध पर लगाम लगाने के लिए एक अनोखी सजा सुनाई जिसमें यह कहा गया है कि अगर कोई लड़की फोन पर बता करती हुई मिलती है तो उसके ऊपर 21 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
दरअसल गाँव में हुई एक पंचायत में ग्रामीणों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जैसा अपराध होगा वैसी ही सजा होगी इसी बात को ध्यान में रखते हुए पंचायत ने यह फैसला लिया है कि अगर कोई अपराध हुआ है तो उसके लिए अलग – अलग समितियां बनाई जानी चाहिए।
पंचायत का सबसे चौंकाने वाला फैसला लड़कियों को लेकर लिया गया जिसमें अगार कोई भी लड़की सड़क पर चलने के दौरान फोन पर बात करती हुई पाई गयी तो उसके ऊपर सज़ा के तौर पर 21 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा.
पंचायत का यह फैसला सभी गांव वालों की मौजूदगी में लिया गया और सभी ने इस फैसले को लेकर अपनी रजामंदी भी दी थी. अब यदि गाँव में कोई भी अपराध होता है तो अपराधी को पंचायत की तरफ से निर्धारित सज़ा दी जाएगी.