भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर की गई कार्यवाही से भले ही पाक सेना से इनकार किया हो….लेकिन पाकिस्तान के ही एक शख्स ने इसकी पुष्टि कर दी है. इससे पाकिस्तान की सेना का बड़ा झूठ भी बेनकाब हो गया है. जिसमें उन्होंने भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को सीमा में घुसने का असफल प्रयास करार दिया था.

दरअसल पाकिस्तानी सेना के प्रवक्‍ता मेजर जनरल आसिफ ने सुबह एक ट्वीट करते हुए भारत पर सीमा के उल्लंघन का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा था कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी. साथ ही उनका यह भी कहना था कि पाकिस्तानी सेना की जबाबी कार्यवाही के बाद भारतीय विमान बालाकोट में पेलोड गिराकर भाग गया.

 

वहीं पाकिस्‍तान सेना के इस ट्वीट में बालाकोट का जिक्र से पूरे पाकिस्‍तान में बवाल मच गया. क्योंकि पाकिस्‍तान में बालाकोट नाम से दो जगहें हैं एक जगह एलओसी के पास है जबकि दूसरी वहां से करीब करीब 80 किलोमीटर दूर है. एलओसी में पड़ने वाला बालाकोट पाकिस्‍तान का हिस्‍सा नहीं है. वहीं दूसरा बालाकोट पाकिस्‍तान में है. ऐसे में बालाकोट को लेकर भ्रम की स्थिति बनने पर पाकिस्‍तानी पत्रकारों ने सेना से सवाल पूछने शुरू कर दिए. जिसके बाद पाकिस्‍तानी सेना प्रवक्‍ता ने फिर एक और ट्वीट करते हुए इसे एलओसी के नजदीक का बालाकोट बताया.

लेकिन पाकिस्‍तानी सेना प्रवक्‍ता का झूठ उस वक्त बेनकाब हो गया जब पाकिस्तान के ही एक शख्स का ट्वीट सामने आया. जिसे पाकिस्‍तान के ऐबटाबाद के रहने वाले असद खान के ट्विट्टर हैंडल से ट्वीट किया गया था.


सुबह करीब पांच बजे किये गए इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ऐबटाबाद के आसमान में सुबह 4 बजे से लड़ाकू विमान गरज रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने विमानों का एक विडियो भी अपलोड किया. हालांकि बाद में उन्होंने उसे डिलीट कर दिया. लेकिन बाद में उसने इसे डिलीट कर दिया. वहीं इस ट्वीट के सामने आने के बाद ट्विट्टर पर लोग पाकिस्तानी सेना पर सवाल उठा रहें हैं. इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना कि जमकर किरकिरी भी हो रही है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान का बालाकोट इलाका आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है.अमेरिकी सेना ने भी इसी इलाक़े में एक हवाई हमले में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था.

Adv from Sponsors