भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर की गई कार्यवाही से भले ही पाक सेना से इनकार किया हो….लेकिन पाकिस्तान के ही एक शख्स ने इसकी पुष्टि कर दी है. इससे पाकिस्तान की सेना का बड़ा झूठ भी बेनकाब हो गया है. जिसमें उन्होंने भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को सीमा में घुसने का असफल प्रयास करार दिया था.
दरअसल पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ ने सुबह एक ट्वीट करते हुए भारत पर सीमा के उल्लंघन का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा था कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी. साथ ही उनका यह भी कहना था कि पाकिस्तानी सेना की जबाबी कार्यवाही के बाद भारतीय विमान बालाकोट में पेलोड गिराकर भाग गया.
Indian aircrafts intruded from Muzafarabad sector. Facing timely and effective response from Pakistan Air Force released payload in haste while escaping which fell near Balakot. No casualties or damage.
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 26, 2019
वहीं पाकिस्तान सेना के इस ट्वीट में बालाकोट का जिक्र से पूरे पाकिस्तान में बवाल मच गया. क्योंकि पाकिस्तान में बालाकोट नाम से दो जगहें हैं एक जगह एलओसी के पास है जबकि दूसरी वहां से करीब करीब 80 किलोमीटर दूर है. एलओसी में पड़ने वाला बालाकोट पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है. वहीं दूसरा बालाकोट पाकिस्तान में है. ऐसे में बालाकोट को लेकर भ्रम की स्थिति बनने पर पाकिस्तानी पत्रकारों ने सेना से सवाल पूछने शुरू कर दिए. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना प्रवक्ता ने फिर एक और ट्वीट करते हुए इसे एलओसी के नजदीक का बालाकोट बताया.
Indian aircrafts’ intrusion across LOC in Muzafarabad Sector within AJ&K was 3-4 miles.Under forced hasty withdrawal aircrafts released payload which had free fall in open area. No infrastructure got hit, no casualties. Technical details and other important information to follow.
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 26, 2019
लेकिन पाकिस्तानी सेना प्रवक्ता का झूठ उस वक्त बेनकाब हो गया जब पाकिस्तान के ही एक शख्स का ट्वीट सामने आया. जिसे पाकिस्तान के ऐबटाबाद के रहने वाले असद खान के ट्विट्टर हैंडल से ट्वीट किया गया था.
सुबह करीब पांच बजे किये गए इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ऐबटाबाद के आसमान में सुबह 4 बजे से लड़ाकू विमान गरज रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने विमानों का एक विडियो भी अपलोड किया. हालांकि बाद में उन्होंने उसे डिलीट कर दिया. लेकिन बाद में उसने इसे डिलीट कर दिया. वहीं इस ट्वीट के सामने आने के बाद ट्विट्टर पर लोग पाकिस्तानी सेना पर सवाल उठा रहें हैं. इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना कि जमकर किरकिरी भी हो रही है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान का बालाकोट इलाका आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है.अमेरिकी सेना ने भी इसी इलाक़े में एक हवाई हमले में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था.