इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान F-16 को भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया. एजेंसी ने साथ ही बताया कि पाकिस्तानी सीमा के करीब तीन किलोमीटर अंदर स्थित लाम घाटी में पैराशूट उतरते देखा गया. विमान के पायलटों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
खबर आ रही है कि पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में घुसा है. ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तानी विमान ने भारत में बम भी गिराए हैं. हालांकि सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि भारत ने पाक विमानों को खदेड़ दिया है.
Parachute seen as Pakistan Air Force’s F-16 was going down, condition of the pilot is unknown https://t.co/yfcHxDjlXn
— ANI (@ANI) February 27, 2019
एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. हमले के बाद से ही पाक की ओर से LoC पर जारी गोलीबारी के बीच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया और सीमा में उसके 2 विमान घुस आए और पाक की ओर से इस हरकत के बाद कई जम्मू-कश्मीर के एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है.
राज्य के लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट के एयरपोर्ट को हाईअलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा कारणों से इन जगहों पर एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. कई व्यवसायिक विमानों को रोक दिया गया है.