pakistan releases kulbhushan jadhav's propoganda video

बीते साल 25 दिसंबर को कथित तौर पर भारतीय जासूस बताकर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और उनकी बीवी को पाकिस्तान लाया गया था जिसके बाद मां और पत्नी ने इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव से मुलाक़ात की थी. लेकिन यह मुलाक़ात उस तरह से नहीं करवाई गयी जिस तरह से भारतीयों को उम्मीद थी, कुलभूषण जाधव को एक शीशे की दीवार के पीछे से अपनी पत्नी और बेटे से मिलवाया गया था.

पाकिस्तान की ओर से कुलभूषण की मां और पत्नी के साथ बुरा व्यवहार किया गया था. मीटिंग से पहले उनके कपड़े बदलवाए गए, मंगलसूत्र, चूड़ियां उतरवाई गईं. इसके अलावा उनके जूते भी वहां पर जब्त करवा लिए गए, पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि उनके जूतों में कोई चिप लगी हुई है जिसकी जांच चल रही है.

Read Also: रिटायर्ड जज ने कहा, आरएसएस भारतीयों का रक्षक है

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का एक और वीडियो सामने आया है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को कुलभूषण का वीडियो जारी किया गया है. कुलभूषण ने कहा है कि उसे यहां पर कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.

यहाँ देखें Video: 

जारी किए गए नए वीडियो में कुलभूषण ने कहा कि मेरी मां मुझे देखकर काफी खुश थी. मैं इसके लिए पाकिस्तानी सरकार का शुक्रिया करना चाहता हूं. कुलभूषण ने वीडियो में कहा कि मैंने अपनी मां से कहा कि यहां पर मुझे नहीं नुकसान नहीं पहुंचाया है, मुझे किसी ने टच नहीं किया. साफ दिख रहा है कि कुलभूषण जाधव ने पाकिस्तान के दबाव में आकर वीडियो में बयानबाजी की है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here