नई दिल्ली। आतंकी हाफिज सईद के मंसूबों पर पानी उस वक्त फिर गया जब पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने उस की पार्टी को मान्यता देने से ही इनकार कर दिया। पाक चुनाव आयोग ने न सिर्फ पार्टी को मंजूरी देने से इनकार किया है बल्कि हाफिज सईद के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने रोक इसलिए लगाई है कि क्योंकि पार्टी के पोस्टरों में हाफिज सईद की फोटोज का इस्तेमाल किया जा रहा था। चुनाव आयोग ने इस पर भी रोक लगा दी है।
आपको बता दें कि हाफिज सईद ने राजनीति में कदम रखने के मकसद से पिछले महीने ही पार्टी बनाई थी। वो पिछले छह महीने से पाकिस्तान में ही नजरबंद भी है। हाफिज के संगठन जमात-उद-दावा ने पाकिस्तान चुनाव आयोग में ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ के नाम से सियासी पार्टी को मान्यता देने के लिए अर्जी लगाई थी।
कहा जा रहा है कि ये कार्रवाई अमेरिका की उस चेतावनी के बाद की गई है जिसमें अमेरिका ने फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर जमात-उद-दावा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा देगा।
दरअसल इस वक्त पाकिस्तान में राजनीतिक सियासी उठापटक का दौर जारी है, पनामा मामले में नवाज शरीफ को पीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी थी। ऐसे में हाफिज सईद अपने लिए जगह बनाने की जुगत में हैं। पाकिस्तान की पॉलीटिकल पार्टीज भी नहीं चाहती हैं कि हाफिज चुनावी मैदान में उतरे।