पाकिस्तान ने एक बार फिर एलओसी में विभिन्न जगहों पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे. पता चला है कि पाक आर्मी गोलीबारी कर आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश में थी. भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद आतंकी वापस पाकिस्तान की तरफ भाग गए. गोलीबारी के बाद राजौरी सेक्टर के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. ये हमला ऐसे समय हुआ है, जब कुछ दिनों पहले ही दोनों देशों के कमांडर्स के बीच शांति विराम को लेकर बैठक हुई थी.
राजौरी जिले में मंगलवार की सुबह 7 बजे गोलीबारी शुरू हई थी. इसके बाद भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया और मोर्टार भी दागे गए. पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया. अधिकारियों ने बताया कि हमले के दौरान राजौरी के पांच गांवों को निशाना बनाया गया. उरी और बारामूला में भी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी.
इस दौरान पाक आर्मी ने गोलीबारी की, लेकिन भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में आतंकियों के मंसूबे कामयाब नहीं हुए. इसके बाद आतंकी पाकिस्तान की सीमा में भाग गए. पाकिस्तान के हाल में कई बार सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी की है. मीटिंग के दौरान बीएसएफ के अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि अगर पाक की तरफ से गोलीबारी होती है, तो भारत भी उसका करारा जवाब देगा.