पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक से हाल ही में से फोन पर बातचीत की है जिसपर भारत सरकार ने कड़ी नाराज़गी जताई है. आपको बता दें कि इस संबंध में विदेश सचिव विजय गोखले ने बुधवार रात पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब कर सवाल-जवाब भी किए हैं.
बता दें कि भारत सरकार की तरफ से इस वाकये को पाक उच्चायुक्त सोहेल को भारत की एकता को नुकसान पहुंचाने तथा इसकी संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने का ‘शर्मनाक प्रयास’ कहा है। विदेश सचिव विजय गोखले ने सोहेल महमूद को कहा है कि वप उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं करेगा।
भारत की तरफ से सोहेल को खुली चेतावनी दी गयी है कि अगर पाकिस्तान भविष्य में ऐसी कोई हरकत करता है तो उसे ऐसा करने के गंभीर पर्निनाम भुगतने पड़ सकते हैं. इसके बाद विदेश मंत्रालय ने कश्मीर को लेकर भी अपनी बात कही है और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग भी बताया है. इस चेतावनी से भारत ने पाकिस्तान के सामने यह भी साफ़ कर दिया है कि आगे अगर पाकिस्तान ऐसे कोई भी हरकत दोहराता है तो उसे भारत की तरफ से किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए तैयार हो जाना चाहिए।
मंत्रालय ने कहा कि गोखले ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त से कहा कि ‘‘निंदनीय कृत्य’’ ने पाकिस्तान के अपने मानकों द्वारा भी अंतरराष्ट्रीय संबंधों के सभी नियमों का उल्लंघन किया और कुरैशी के कदम उनके पड़ोसी देश के आंतरिक मामलों में सीधी दखलअंदाजी के समान है। मंत्रालय ने कहा कि विदेश सचिव ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा भारत की एकता को नुकसान पहुंचाने तथा इसकी संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने के ताजा शर्मनाक प्रयास की भारत द्वारा कड़े शब्दों में निंदा से उच्चायुक्त को अवगत कराया।