वो कहते हैं ना की एक बार आप कुछ ठान लो तो सारी कायनात आपका वो काम पूरा करने में लग जाती है, लेकिन इस चीज़ को हकीकत में होते हुए शायद ही आपने कभी देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी मेहनत के बल पर वो सब कुछ कर दिखाया जिसके बारे में लोग महज सपने देखते हैं.

आपको बता दें ये शख्स और कोई नहीं बल्कि ओयो रूम्स के मालिक रितेश अग्रवाल हैं. आपको बता दें कि एक वक्त ऐसा भी था जब रितेश सड़कों पर सिम कार्ड बेचा करते थे लेकिन फिर एक दिन उन्होंने कुछ ऐसा करने की ठानी जिसने उनकी पूरी ज़िंदगी बदल कर रख दी. बता दें कि आज रितेश 2600 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है।

ओडिशा के एक छोटे से कस्बे विषम कटक के रहने वाले रितेश ने भी शायद ही ये सोचा होगा कि वो कभी अरबपति बनेंगे। रितेश की सफलता की कहानी काफी दिलचस्प है। हैरानी की बात तो ये है कि रितेश के पास कोई भी बड़ी डिग्री नहीं है। उन्होंने बस स्कूली शिक्षा पूरी की है। हालांकि कॉलेज में एडमिशन लिया था, लेकिन उसे बीच में ही छोड़ दिया।

रितेश अग्रवाल ने महज 19 साल की उम्र में एक कंपनी खोली, जिसका नाम ओयो रूम्स है। यह कंपनी आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रही है। रितेश ने इस कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा ज़ोर लगा दिया है. बता दें कि आज रितेश की कम्पनी की ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रही हैं. यह कंपनी तेज़ी से बढ़ रही है.

Adv from Sponsors