अपने कड़े तेवर के साथ सरकार पर सवाल उठाने को लेकर चर्चा में रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. एमआईएम के प्रमुख ने इस बार तीन तलाक के खिलाफ प्रस्तावित बिल को 15 लाख वाले जुमले से जुड़ते हुए नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है.
ओवैसी ने कहा है कि तीन तलाक के जरिए महिलाओं को न्याय दिलाना तो एक बहाना है, निशाना तो शरीयत है. इसके साथ ही उन्होंने मोदी को हर खाते में 15 लाख देने का वादा याद दिलाया. उन्होंने कहा कि आगामी बजट में तीन तलाक मिलने वाली महिलाओं को 15 हजार देने का प्रावधान होना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 15 लाख नहीं तो 15 हजार ही दे दो मित्रों.
गौरतलब है कि ओवैसी इससे पहले विवादित फिल्म पद्मावत को लेकर भी बयान दे चुके हैं. हैदराबाद से लोकसभा के सदस्य ओवैसी ने वारंगल जिले की एक जनसभा में मुस्लिमों को संबोधित करते हुए कहा था कि वे इस फिल्म को देखने पर समय बर्बाद न करें. उन्होंने कहा था कि ईश्वर ने आपको दो घंटे की फिल्म देखने के लिए नहीं बनाया है.