नई दिल्ली : कल से पूरे देश में जीएसटी लागू होने जा रहा है. जीएसटी शुक्रवार रात 12 बजे लॉन्च होगा. संसद भवन में इसके लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा चुका है. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, समेत देश की कई बड़ी हस्तियाँ शामिल रहेंगी लेकिन इस कार्यक्रम से विपक्ष ने किनारा कर लिया है.
इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार नदारद रहेंगे. इसके पीछे क्या वजह है यह तो कोई नहीं जानता लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि नितीश कुमार को कई दुसरे कार्यक्रमों में शिरकत करनी है इसी वजह से वो जीएसटी के मेगा ओपनिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, संसद के दोनों सदनों के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट के जज, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा इस कार्यक्रम में जीएसटी के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन, स्वर कोकिला लता मंगेशकर, रतन टाटा, हरीश साल्वे, सोली सोराबजी, समेत कई अन्य लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे.
इस कार्यक्रम से विपक्ष पूरी तरह से गायब रहेगा. कार्यक्रम से गायब रहने वाली पार्टियों में कांग्रेस, द्रमुक, वाम दल व तृणमूल कांग्रेस पार्टी का नाम प्रमुख है. इस सभी पार्टियों को जीएसटी बिल से ऐतराज़ है और यही वजह है कि इन पार्टियों का कोई भी नेता मोदी के इस मेगा ओपनिंग शो में नज़र नहीं आएगा.