भोपाल। पाकिस्तान और चीन के मास्टरमाइंड प्रदेश में ऑनलाइन ठगी का खेल कर रहे थे। इन्होंने अप्रैल-मई माह में 50 करोड़ का ट्रांजैक्शन किया है। स्टेट साइबर पुलिस के हत्थे चढ़े इस गिरोह में उच्च शिक्षा प्राप्त लोग शामिल हैं।
राज्य साइबर पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस रैकेट में पाकिस्तानी और चीनी दो मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं। पुलिस को फिलहाल दोनों आरोपियों की तलाश है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने अप्रैल-मई माह के बीच करीब 50 करोड़ का ट्रांजैक्शन किया है। ये राशि किरप्टो करेंसी के जरिए पाकिस्तान भेजी जा रही थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये शातिर गिरोह भारतीय नागरिकों के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर ऑनलाइन ठगी करता था। इस रैकेट में पाकिस्तान और चीन के दो आरोपी मास्टरमाइंड रजिस्टर्ड CA, CS हैं, जबकि कई व्यवसायी भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं। राज्य साइबर पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। जबकि 2 से ज्यादा आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन आरोपियों से 60 डिजिटल सिग्नेचर शेल फर्म के निर्देशकों के, 3 लेपटॉप, 4 पेनड्राइव, 1 मोबाइल फोन, किरप्टो ट्रेडिंग स्टेटमेंट समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
ऑनलाइन ठगी… स्टेट साइबर पुलिस ने किया अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का खुलासा
Adv from Sponsors