yogi office

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। योगी आदित्यनाथ को सत्ता संभाले 100 घंटे का वक्त भी नहीं हुआ है कि उनके विरोध की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। न सिर्फ विरोध हो रहा है बल्कि विरोध के बाद गिरफ्तारी भी हुई। मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का है। जहां उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का है।

यहां सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की गई। तस्वीर पर योगी समर्थको ने जमकर हंगामा किया। हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने पर हंगामा किया और रज्जाक की गिरफ्तारी की मांग की।

मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने प्रोफेसर कॉलेनी में छापा मारा और अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया। रज्जाक के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि रज्जाक को माहौल न बिगड़े, इसलिए गिरफ्तार किया गया है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here