one-passenger-killed-as-rail-track-moved-into-maurya-express

बिहार के लखीसराय जिले में किऊल रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के किनारे पड़ी हुई रेल की पटरी मौर्य एक्सप्रेस की एक बोगी में जा घुसी जिसकी चपेट में आ जाने की वजह से एक यात्री की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गये हैं. जानकारी के मुताबिक़ किऊल रेलवे स्टेशन के पास हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस जिस ट्रैक से गुजर रही थी, उसी के पास रखी रेल पटरियों में से एक 10 फीट की पटरी अचानक बोगी बोगी में घुस गई और ट्रेन में बैठा हुआ एक यात्री इसकी चपेट में आ गया.

बता दें कि मृतक की पहचान सहारनपुर के मंगल सेठ के रूप में की गई है. ​इस घटना के दौरान तेज आवाज की वजह से रेलगाड़ी में हडकंप मच गया. किऊल रेल थाना के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया, “घायलों को किऊल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए एक यात्री को पटना जबकि दूसरे को लखीसराय अस्पताल भेज दिया गया है.”

Read Also: दिल्ली: प्रीतमपुरा की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के कुछ देर तक बाद झाझा-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप्प था, परंतु अब सामान्य हो गया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने किसी साजिश की आशंका जताते हुए कहा कि पुरानी पटरियां रेल पटरी के किनारे ही रखी जाती रही हैं, लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं घटी. उन्होंने बताया कि मौर्य एक्सप्रेस को भी गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here