भाजपा को उत्तर भारत में विपक्षी दलों से मिल रही कड़ी चुनौती के बीच अब उसकी नजर दक्षिण भारत पर है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब बीजेपी तेलंगाना में अपना जलवा बिखेरने को बेताब है. इसके लिए पार्टी हिंदुओं को एकजुट करने पर जोर दे रही है. यही नहीं, तेलंगाना में बीजेपी और अन्य हिंदूवादी संगठनों को योगी आदित्यनाथ जैसा एक ‘भगवाधारी’ लीडर भी मिल गया है.
ये भगवाधारी और कोई नहीं ‘परिपूर्णानंद स्वामी’ हैं, जिनकी आदिवासियों पर अच्छी पकड़ मानी जाती है. बीजेपी के अंदर चर्चा चल रही है कि परिपूर्णानंद स्वामी को लोकसभा चुनाव या हैदराबाद की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाया जाए. माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें सिंकदराबाद या मलकानगिरी लोकसभा सीट या फिर कारवान या चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है. हिंदुत्व संगठनों ने फैसला लिया है कि वह उनका इस्तेमाल हिंदू वोटों को लुभाने के लिए करेगी. भाजपा के विधायक एनवीएसएस प्रभाकर स्वामी का स्वागत करने के लिए विजयवाडा के काकीनाड़ा स्थित मट्ठ पहुंच गए हैं.
भाजपा विधायक उप्पल ने कहा, ‘मैं पहले ही तेलंगाना विधानसभा के अंदर बोल चुका हूं कि हमें योगी आदित्यनाथ जैसा नेता चाहिए. समय निर्णय करेगा कि स्वामी परिपूर्णानंद कब राजनीति में आएंगे. यह फैसला उच्चतम स्तर पर लिया जाना चाहिए.’ सूत्रों के मुताबिक, 10 दिन पहले स्वामी परिपूर्णानंद ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से बंगलूरू में मुलाकात की थी. इसके अलावा हालिया आरएसएस की आंतरिक समन्वय समिति के दौरान यह निर्णय लिया गया कि उस नेतृत्व को बढ़ावा दिया जाएगा जो दक्षिण की स्थानीय भाषाओं को बोल सकता है.
दूसरी ओर, विश्व हिंदू परिषद के राज्य अध्यक्ष एम रामा राजू ने बताया कि मंगलवार को स्वामी परिपूर्णानंद हैदराबाद पहुंच रहे हैं और वहां उनका शानदार स्वागत किया जाएगा. राजू ने बताया कि स्वामी नागलक्ष्मी मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद वह भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण भी करेंगे. बीजेपी एमएलसी एन राचंदर राव ने बताया कि स्वामी परिपूर्णानंद आदिवासियों में काफी लोकप्रिय हैं. हिंदू उनका सम्मान करते हैं.