अकसर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान देकर सियासी पारा गर्म कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत को एक बार फिर से 1947 जैसे विभाजन का सामना करना पड़ सकता है.

उनके इस बयान को लेकर सियासी जगत में खलबली मच गई है. उनके इस बयान के चलते उन्हें चारो से तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने जेएनयू और एमयू का हवाला देते हुए कहा कि देश में विभाजनकारी ताकतें लगातार मजबूत होती जा रही है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि 72 सालों में विभाजनकारी समूह के लोगों की तादात 33 करोड़ से 136 करोड़ हो गई है. उन्होंने कहा कि हमें अपने देश को बचाने के लिए शहर-शहर और गांव-गांव जाकर आंदोलन करना पड़ेगा, तभी हम अपने देश को विभाजकारी ताकतों से बचा पाएंगे.

उनके इस बयान के कारण राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवांनद तिवारी ने भी गिरिराज के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि ये लोग वोटों का ध्रुवीकरण कर रहे हैं और वो हिंदुओं को वोट बैंक के तौर पर इनका इस्तेमाल करने की फिराक में है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here