भोपाल। पैगंबर मोहम्मद पूरी इंसानियत के लिए रेहमत बनाकर भेजे गए, जिनके उपदेश पूरी इंसानियत के लिए भलाई का रास्ता बताते हैं और इंसान को भलाई एक दूसरे की मदद, सभी को आपस मे जोड़ना, एक दूसरे का सम्मान, ज़रूरतमंदो की मदद सिखाती है। जिसको पूरी इंसानियत को पढ़ना जानना समय की ज़रूरत है। इसी उद्देश्य को जमीअत उलमा मध्यप्रदेश की टीम दुवारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जन जन तक पहुंचाने की पहल की गई है।
जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने बताया कि नबी के पैग़ाम सबके लिए एक समान हैं। पैग़ाम ए मोहम्मद से हमारी ज़िंदगी में बदलाव और भलाई के रास्ते पर चलने की सीख देते हैं। जमीअत उलमा मध्यप्रदेश की टीम ने जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून के मार्गदर्शन में मोहम्मद साहब की सीरतुन्नबी पुस्तक और उपदेशों के पोस्टर का वितरण शुरू किया है। जिसमे मुख्य रूप से हाजी मोहम्मद इमरान हारून, हाफिज़ ईस्माइल बैग, मोहम्मद फ़रहान आदि टीम के साथ ईसाई धर्मगुरु बिशप डॉक्टर फादर आनंद मुडुंगल,बौद्ध धर्म गुरु शाक्य पुत्र भन्ते सागर, मुल्ला मोहसिन अली आदि के यहां पहुंचे और पैग़म्बर मोहम्मद की सीरतुन्नबी पुस्तक एवं उपदेशों के पोस्टर भेंट किए।

Adv from Sponsors