ola-uber

आज से Ola और UBER टैक्सी से सफ़र करने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि Ola-UBER ड्राइवर्स आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जी हाँ, और इसी वजह से कैब से ट्रेवल करने वाले लोगों की मुश्किल बढ़ गयी है. यह हड़ताल राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कराई है. हड़ताल आज से मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली/एनसीआर में शुरू हो गई है.

एमएनवीएस ने आरोप लगाया है कि कैब एग्रीगेटर्स के ड्राइवरों का बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा है. उनका बिजनेस लगातार कम होता जा रहा है. एमएनवीएस के नेता संजय नाइक ने दावा किया कि ओला और उबर ड्राइवरों ने 5-7 लाख रुपये का निवेश किया है और उन्हें कंपनियों द्वारा आश्वासन दिया गया था. उन्हें उम्मीद थी कि वह हर महीने करीब 1.5 लाख रुपए कमाएंगे. हालांकि ड्राइवर अब इसका आधा भी नहीं कमा पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मेंग्लुरु: प्लेन के टॉयलेट से बरामद हुआ करोड़ों का सोना, एयरपोर्ट पर हड़कंप

मुंबई टैक्सीमैन यूनियन भी ओला उबर के ड्राइवरों के साथ है. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नेताओं के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं. ओला और उबर ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया है। हड़ताल से प्रभावित होने वाले शहरों में हैदराबाद, पुणे, नई दिल्ली और बेंगलुरु और मुंबई हैं.

ओला के प्रवक्ता ने कहा कि “हमें मुंबई पुलिस द्वारा सूचित किया गया है कि उन्होंने शहर में टैक्सी की राइड के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं,”

पुलिस ने कहा है कि सीआरपीसी की धारा 149 के तहत महाराष्ट्र नवनिर्माण वाहतूक सेना के नेता अरिफ शेख, नितिन नंदगांवकर और संजय नायक को नोटिस जारी किए गए हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here