नई दिल्ली : अगर आप भी चाहते हैं कि आपको ट्रेन के खाने में फास्ट फ़ूड सर्व किया जाए तो आपके लिए खुशखबरी है, दरअसल भारतीय रेलवे ने क्विक सर्विस रेस्टोरेंट डोमिनोज, मैकडॉनल्ड्स, सबवे, केएफसी और पिज्जा हट जैसे बड़े ब्रांड के साथ टाय अप किया है। इस तय अप का फायदा ट्रेन में सफ़र करने वाले यात्रियों को मिलेगा अब महज एक sms करने भर से आपका मनपसंद खाना आपकी बर्थ पर आ जाएगा. आज से राजधानी और शताब्दी एक्प्रेस में यह सुविधा शुरु हो चुकी है।
रेलवे के डिविजनल कमर्शियल मैनेजर रजनीश श्रीवास्तव का कहना है कि यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए यह एक पहल है। भारतीय रेलवे हर दिन 12000 ट्रेनों का परिचालन करती है जिसमें 2.3 करोड़ लोग सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे इन कंपनियों के लिए भी भारी मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है।
ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर
www.ecatering,irctc.co.in पर जाएं।
अपना स्टेशन का नाम व पीएनआर नंबर डाले।
फूड ऑपरेटर चुन कर अपना ऑर्डर प्लेस करें।
डिलीवरी के दौरान आपको आए otp को डिलीवरी बॉस को बताना होगा।
फोन कर के भी कर सकते है ऑर्डर
आप 1323 पर कॉल कर भी ऑर्डर कर सकते है।
इसमें आपको कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन मिलेगा।
एसएमएस से
आप ‘Text’ और अपना पीएनआर नंबर लिखकर 139 पर भेजें।
कस्टमर केयर अधिकारी को अपना ऑर्डर बताएं।
OTP वैरिफिकेशन के बाद खाना डिलीवर होने पर पैसों का भुगतान करें।
दरअसल काफी समय से ट्रेन में सफ़र करने वाले यात्रियों की मांग थी कि उन्हें ट्रेन में फास्ट फ़ूड सर्व किया जाए, और अब ऐसा सच में हो सकता है अब कुछ ही मिनटों में आपका मनपसन्द खाना आपकी बर्थ पर पहुंचा दिया जाएगा.