नई दिल्ली : पासपोर्ट बनवाना कितना मुश्किल होता है ये बात तो आप भी जानते ही होंगे.पहले पासपोर्ट के लिए ज़रूरी दस्तावेज जमा करवाने पड़ते हैं इसके बाद इनका वेरिफिकेशन होता हैं और इन सब में कई महीनों का समय लग जाता है. कई लोग इस प्रोसेस से बचने के लिए ही पासपोर्ट नहीं बनवा पाते। लेकिन अब हम हम आपको एक खुशखबरी देने जा रहे हैं. दरअसल अब आप अपने फोन की मदद से बड़ी ही आसानी से पासपोर्ट बनवा सकते हैं.
आप घर बैठे कुछ क्लिक्स में ही पासपोर्ट बनाव सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही ऐप के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं। दरअसल विदेश मंत्रालय का ऐप एमपासपोर्ट सेवा इस काम में आपकी मदद करेगा। ये ऐप एंड्रॉयड, आईवोएस और विंडोज यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
लोकेट सेंटर
इस ऐप में सबसे पहले आपको लोकेट सेंटर का विकल्प नजर आएगा। ये विकल्प आपके क्षेत्र के पासपोर्ट केंद्र के बारे में जानकारी देता है। इसके लिए आपको इसमें अपने शहर का नाम या पिनकोड डालना होगा। इसके अलावा आपको डिस्ट्रिक्ट पासपोर्ट सेल, पुलिस स्टेशन, पोस्ट अब्रॉड और पासपोर्ट ऑफिस जैसे विकल्प भी मिलते हैं।
फी कैलकुलेटर
पासपोर्ट बनवाने में कितनी फीस लगेगी। इस सवाल का जवाब आपको फी कैलकुलेटर विकल्प पर मिलेगा। इस विकल्प में आपको नया पासपोर्ट, पासपोर्ट रिन्यू कराने, आवेदक की आयु और फीस सभी जानकारियां मिल जाएंगी।