सोमवार को विश्व शोचालय दिवस के मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वहां की जनता को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने एलान किया की अब बिहार में गरीबी रेखा से उपर वाले लोगों को भी शौचालय निर्माण हेतु पैसा मिलेगा. बता दें कि अभी तक केवल गरीबी रेखा से नीचे के तबके को ही शौचालय निर्माण हेतु पैसा मिलता था.
बिहार सरकार APL परिवार वालों को भी अपने बजट से शौचालय निर्माण हेतु राशि मुहैया कराएगी। 4/1 Contd….
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 19, 2018
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता आंदोलन इतना कारगर साबित हुआ है कि 25 राज्यों को खुले में शोच मुक्त कर दिया है और शेष बचे 7 राज्यों में काफी सुधार आया है. बस 7 से 10 फीसदी काम और बाकी रह गया है.
देश के 25 से ज्यादा राज्य खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। शेष बचे केवल 7 राज्य जिसमें 80-85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 3/1 Contd…
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 19, 2018
Today, on World Toilet Day, we reiterate our commitment towards enhancing cleanliness and sanitation facilities across the nation.
We in India take pride at the remarkable speed with which sanitation cover has increased in the last four years.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2018
वहीं, आज विश्व शोचालय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि हम स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को हमेशा याद करते हैं, ताकि पूरा देश स्वच्छ हो सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमने गत चार सालों के दौरान अपने देश को स्वच्छ बनाने के बाबत जिस गति से काम किया है.