सोमवार को विश्व शोचालय दिवस के मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वहां की जनता को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने एलान किया की अब बिहार में गरीबी रेखा से उपर वाले लोगों को भी शौचालय निर्माण हेतु पैसा मिलेगा. बता दें कि अभी तक केवल गरीबी रेखा से नीचे के तबके को ही शौचालय निर्माण हेतु पैसा मिलता था.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता आंदोलन इतना कारगर साबित हुआ है कि 25 राज्यों को खुले में शोच मुक्त कर दिया है और शेष बचे 7 राज्यों में काफी सुधार आया है. बस 7 से 10 फीसदी काम और बाकी रह गया है.

वहीं, आज विश्व शोचालय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि हम स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को हमेशा याद करते हैं, ताकि पूरा देश स्वच्छ हो सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमने गत चार सालों के दौरान अपने देश को स्वच्छ बनाने के बाबत जिस गति से काम किया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here