devendra-fadnavis-pti_650xकिसानों को राहत देने की कड़ी में अब महाराष्ट्र सरकार ने भी बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया है कि राज्य के प्याज किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
फडणवीस के इस फैसले से महाराष्ट्र के 22 लाख किसानों को फायदा मिलेगा. राज्य सरकार ने इसके लिए 150 करोड़ का कोष तय किया है.
आपको बता दें कि प्याज सरकार के लिए बुरे सपने की तरह रहा है. ये वही सब्जी है जिसने 1980 के दशक में चुनाव परिणामों को तय करने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई थी.
हाल ही में जिस तरीके से कांग्रेस की तीन राज्यो में सरकार बनने के कुछ ही घंटो के भीतर किसानों से किए वादे को पूरा किया है, उसके बाद अब बीजेपी भी किसानों का मन टटोलने की कोशिश करती दिखाई दे रही है, क्योंकि इससे पहले भी प्याज की वजह से कई सरकारों की किरकिरी हो चुकी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फडणवीस सरकार ने किसानों को 200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मुआवजा देने का फैसला किया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here