भोपाल। चंद दिनों पहले राजधानी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर की गुमशुदगी के चर्चे उठे थे। महामारी के दौर में उनकी जनता से दूरी को लेकर एतराज जताया गया था। इसके बाद अब राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लापता होने के किस्से चल पड़े हैं। सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे इस पोस्टर में सिंधिया से सवाल भी किया गया है कि आपके उसूलों पर आंच कब आएगी, आप मौत के आंकड़े छिपाने पर सरकार से जवाब मांगने सड़क पर कब उतरेंगे?
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लापता होने का पोस्टर राघवेंद्र सिंह परिहार ने जारी किया है।
जिसमें उन्होंने गुमशुदा की तलाश के साथ बड़े अक्षरों में लापता लिखा है और सिंधिया का फोटो भी चस्पा किया है। इस पोस्टर में आगे तहरीर किया गया है, महाराज कहां हो आप? भारतीय जनता पार्टी की सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है, आपके उसूलों पर आंच कब आएगी? आप सड़कों पर कब उतरेंगे? इस पोस्टर के अंत में बड़े अक्षरों में, चिट्ठी न कोई संदेश, जाने वो कौनसा देश, जहां तुम चले गए… गीत की पंक्तियां लिखकर तंज कसा गया है। पोस्टर के आखिरी शब्दों के रूप में मध्य प्रदेश की समस्त जनता को आवेदक बताया गया है।
गौरतलब है कि Corona काल में सांसद सिंधिया प्रदेश और राजधानी भोपाल से पूरी तरह दूरी बनाए हुए हैं। उनके कांग्रेस से भाजपा में कूच करने के बाद से वे लगातार प्रदेश की सियासत से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं। जबकि प्रदेश मंत्री मंडल में उनके कई समर्थक शामिल हैं। खेमा बदलकर भाजपा को सरकार बनाने की मजबूती देने वाले उनके समर्थक विधायकों की तादाद भी बड़ी है।