नई दिल्ली, (राजीव) : सेंटर पॉइंट के बाद रेडिशन ब्लू में शुरू नागपुर महामार्ग पर एक दुर्घटना में हुई मौत के बाद सीधे सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका की सुनवाई पश्चात् 31मार्च 2017 रात 12 बजे के बाद से महामार्ग (राष्ट्रीय व राज्यमहामार्ग) के निकट जिले के 800 अधिक बार, परमिट रूम, देशी भट्टी, वाइन शॉप, बियर शॉप आदि जिला आबकारी विभाग ने सील कर दिया. जिसमें शहर व जिले के पांच सितारायुक्त सुविधा देने वाली होटलों का समावेश था. अब 2 माह के बाद सुको के निर्देशों के दायरे में रहकर धीरे-धीरे पुनः बंद हुए परमिट रूम शुरू होना शुरू हो गए है.
सेंटर पॉइंट होटल ने बार को पांचवें माले के ऊपर ” शिफ्ट” कर,इस परमिट रूम की प्रवेश द्वार होटल के पीछे से कागजों पर दर्शाई है.लेकिन सम्पूर्ण होटल में कहीं भी कभी भी शराब परोसे जा रहे है. वही वर्धा मार्ग पर स्थित रेडिशन ब्लू ने परमिट रूम शुरू रखने के लिए होटल का
प्रवेश द्वार से लगा सड़क जो वर्धा मार्ग के करीब था, उसे बंद कर होटल के समक्ष गार्डन के बाद ‘सर्विस रोड ‘ को जोड़ कर नया प्रवेश मार्ग का
निर्माण किया है. इस नए मार्ग की वजह से सुको के निर्देशानुसार इस होटल में परमिट रूम शुरू करने का सारी अड़चने दूर हो गई और परमिट रूम शुरू हो गया.
उक्त दोनों होटल के बाद जिले में ऐसे तोड़मरोड़ कर बंद बार, परमिट रूम, देशी भट्टी, वाइन शॉप, बियर शॉप शुरू करने का प्रयास जारी है.अब देखना यह है कि इस ढंग से कितने बार,परमिट रूम,देशी भट्टी,वाइन शॉप,बियर शॉप आदि शुरू हो पाते है.
अनगिनत होटलों में शुरू है शराब परोसना जिले के अनगिनत होटल सह समारोह-जलसे आदि में शराब परोसने का क्रम जारी है,वह भी आबकारी विभाग के शह पर. कुछ मामला बिगड़ न जाये इसलिए सिमित लोगों की संख्या दिखाकर ‘वन डे परमिट ‘ निकाल कर अपने ग्राहकों को शराब परोस रहे है.उल्लेखनीय यह है कि राज्य के शराब मंत्री नागपुर जिले के ही है.