बाथटब में हो रहे एक्सीडेंट को ध्यान में रखते हुए देश के सभी बड़े 5 स्टार होटल्स जैसे ताज, ओबेराय, आईटीसी अपने होटलों में बाथटब सर्विस की समीक्षा कर रहे हैं. सुनने में आ रहा है कि जल्द ही 5 स्टार होटलों से बाथटब हटा दिया जाएगा.
खबरों के मुताबिक 5 स्टार होटल बाथटब हटाकर उसके जगह शॉवर बाथ की सुविधा देने के बारे में विचार कर रहे हैं. आपको बता दें, हाल ही में दुबई के एक 5 स्टार होटल में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मृत्यु हो गई.
दरअसल, यह उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है जो अच्छी सुविधा के साथ बाथ लेना पसंद करते हैं. इसके अलावा, इस कदम को उन नियमों में बदलाव से देखा जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि 5 स्टार होटल में बाथटब जैसी सुविधा की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: आज ही कर लें मोबाइल वॉलेट की KYC अपडेट, नहीं तो हो जाएगा बंद
एक्कोर होटल के भारत में वाइस प्रेसीडेंट शिव कश्यप के मुताबिक, बाथटब को बाहर करने का निर्णय कई चीजों के मद्दनेजर लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाथटब होटल ब्रांड और मेहमानों की रुचि पर ही उपलब्ध होंगे.
साथ ही शिव कश्यप का मानना है कि बाथटब हटने से जल संरक्षण भी होगा. बाथटब में एक व्यक्ति के इस्तेमाल के लिए करीब 370 लीटर पानी की बचत होगी.