now adhar number is mandatory for booking air ticket
 नौकरी, शिक्षा, चिकित्सा आदि के जरिए जमीन पर आधार को जरूरी बनाने के बाद अब सरकार की नजर इसे आसमान के लिए भी अनिवार्य करने पर है. जी हां, चौंकिए मत. हम बात कर रहे हैं, हवाई यात्रा की.

सरकार जल्द ही ऐसा नियम लाने जा रही है, जिसके तहत हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा. इसके लिए  मोदी सरकार की तरफ से देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो को आधार आधारित बायोमेट्रिक सिस्टम का ब्लू प्रिंट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इस सिस्टम के अनुसार, प्लेन का टिकट बुक कराने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा. उसके बाद यात्री जब एयरपोर्ट पहुंचेगा, तो एंट्री प्लाइंट पर लगे टच पैड पर उसे अपना अंगूठा रखना होगा. फिर चेक इन के समय इस प्रक्रिया को एक बार फिर से दोहराया जाएगा.

बताया जा रहा है कि विप्रो मई की शुरुआत में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है. इस मुद्दे पर चर्चा के लिए हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा और एविएशन सेक्रेटरी आर एन चौबे की विभिन्न एयरपोर्ट ऑपरेटर और एयरलाइंस के साथ मीटिंग हुई थी. हालांकि हवाई यात्रा के लिए बायोमीट्रिक सिस्टम की ये व्यवस्था सिर्फ घरेलू यात्रा के लिए होगी, इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए पहले की तरह ही पासपोर्ट की जरुरत होगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here