कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राजस्थान के झालवाड़ में जनसभा को संबोधित करने के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने वो तमाम मुद्दों को उठाए, जिसे लेकर वे लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं.
राहुल गांधी ने झालवाड़ के लोगों से कहा कि ताली बजाने से कुछ नहीं होने वाला अगर कुछ होने वाला है, तो वो सिर्फ बटन दबाने से होने वाला. गौरतलब है कि उनका इशारा आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को वोट देने से था.
इतना ही नहीं उन्होंने मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों पर भी जमकर निशाना साधा, राहुल गांधी ने कहा कि 9000 करोड़ रुपए लेकर भागे नीरव मोदी से जब वित्त मंत्री अरुण जेटली मिले थे तो उन्होंने कहा चले जाओ.
जनसभा को संबोधित करने के दौरान वे राफेल डील को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा मोदी ने HAL कंपनी का बूरा हाल कर दिया है. राहुल ने कहा जिस कंपनी को विमान बनाने का 70 सालों का अनुभव है उनसे मोदी सरकार ने राफेल विमान बनवाना उचित समझा.
जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘ भाईयों बहनों नरेंद्र मोदी ने आपका पैसा, किसान का पैसा, दुकानदार का पैसा अनिल अंबानी के झोली में डाल दिया है.