राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. वे कांग्रेस के 132वें फाउंडेशन डे के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा, पीएम कहते हैं कि 8 नवंबर को उन्होंने ब्लैकमनी और करप्शन के खिलाफ यज्ञ किया. हां यह यज्ञ ो था, लेकिन केवल 50 परिवारों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया, जिसमें गरीबों और किसानों की बलि दी गई.
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी से सात सवाल पूछे हैं…
1 नोटबंदी से देश को कितना नुकसान हुआ है?
2 इस दौरान कितने लोग बेरोजगार हुए?
3 नोटबंदी के कारण कितने लोगों की मौत हुई?
4 क्या उन्हें मुआवजा दिया गया?
5 अगर मुआवजा नहीं दिया गया, तो उसके क्या कारण थे?
6 ये फैसला लेने से पहले क्या किसी एक्सपर्ट्स की राय ली
7 कितना कालाधन आया?
8 स्विस बैंकों में अकाउंट होल्डर्स की लिस्ट संसद में कब रख रहे हैं?
9 किन लोगों ने 25 लाख से ज्यादा 8 नवंबर से दो महीने पहले बैंक में जमा किया है?
10 खातों से पैसा निकालने की 24 हजार रुपए की लिमिट क्यों?