नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने जमकर विरोध किया था लेकिन काफी समय से इसपर विपक्ष की कोई प्रतिक्रिया नही आई है. अब सभी विपक्षी दलों को एक करने के लिए सोनिया गाँधी ने कमर कस ली है.
सोनिया गाँधी सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर सरकार का विरोध करना चाहती हैं इसी क्रम में उन्होंने सभी दलों को बैठक करने के लिए आमंत्रित किया है जो 27 दिसंबर को संपन्न होगी. इस बैठक में सरकार का विरोध करने की योजना पर विचार किया जायेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 8 नवम्बर को नोटबंदी का ऐलान किया था और तब से लेकर अब तक आम लोगों को कैश किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. अब पीएम की 50 दिन की मियाद का भी वक्त पूरा होने को है ऐसे में सोनिया सभी विपक्षी दलों को एक जुट करने में लग गयी है.
नोटबंदी को लेकर कांग्रेस 26 दिसंबर को एक बैठक करेगी जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इस बैठक में नोटबंदी के बाद किसान और आम लोगों को हो चुके नुक्सान का भी मुद्दा उठाया जायेगा.