अगर आपके पास 5000 से ज्यादा कीमत के पुराने नोट हैं, तो उन्हें बैंकों में जमा कराने का आपको सिर्फ एक मौका मिलेगा. सरकार ने अब बैंकों में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को जमा करने की सीमा तय कर दी है. ये बातें 17 दिसंबर को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कही गई हैं.
नए नियम के अनुसार अब आप 30 दिसंबर तक सिर्फ एक बार 5,000 रुपये से ज्यादा मूल्य के पुराने नोट बैंक में जमा कर पाएंगे. हालांकि 5000 रुपये तक जमा कराने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
सरकार ने यह फैसला बड़े पैमाने पर बैंक खातों के जरिए काले धन को सफेद करने के सिलसिले पर रोक लगाने के लिए लिया है. नए नियम में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के नाम से काला धन घोषणा की नई स्कीम के तहत पैसे जमा कराने की कोई सीमा नहीं होगी.
वित्त मंत्रालय की इस अधिसूचना के बाद सोमवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) भी 5,000 रुपये से ज्यादा के जमा पर लगी पाबंदी को लेकर नई गाइडलाइंस जारी करेगा.