note-ban-60-lakh-accounts-depositनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद बैंक अकाउंट्स में जमा करवाए गये कैश की जानकारी मिली है। जिसमें एक अधिकारी ने जानकारी दी है की 60 लाख से ज्यादा बैंक एकाउंट्स में 2 लाख रुपये से अधिक की नकदी जमा की गयी है। इस मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अभी जांच कर रहा है. लोगों ने लोन रेपेमेंट में 80,000 करोड़ रुपये कैश दिए, वहीं जिन खातों में कोई ट्रांजक्शन नही होता था उनमें 25,000 करोड़ रुपये जमा की धनराशी जमा की गयी.

नोटबंदी के बाद विभिन्न सरकारी विभागों के काफी समय से पेंडिंग बिल भी भर दिए गये हैं. इससे पहले, सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अलग-अलग टैक्स की वसूली का आंकड़ा पेश किया। जेटली ने बताया कि नोटबंदी के बाद सिर्फ कस्टम्स ड्यूटी को छोड़कर सभी तरह के टैक्स कलेक्शन में बढ़ोत्तरी हुई है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here