दिल्ली मेट्रो से जो यात्री द्वारका साइड जाते है या फिर द्वारका में ही रहते हैं उनके लिए बड़ी राहत की खबर आ रही है कि अंधेरा होने के बाद मेट्रो यात्रियों को अब द्वारका के दो स्टेशनों पर ‘बडी पेयर पैसेंजर’ सर्विस की सुविधा मिलेगी. जी हां, यह सुविधा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिया जा रहा है.
दरअसल द्वारका सेक्टर-11 और सेक्टर-12 के स्टेशनों को खतरनाक घोषित किया गया है. ऐसे में इन खतरनाक स्टेशनों पर यात्रियों को सुरक्षित उनके मानते डेस्टिनेशन तक पहुँचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने यह योजना बनाई है. इस योजना के तहत पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कोई अकेला पैसेंजर नहीं जा सकेगा कम से कम दो पैसेंजरों का होना जरूरी है.
बता दें कि दोनों स्टेशनों पर रात 10 बजे के बाद पैसेंजरों की एंट्री नहीं होगी और सिर्फ एग्जिट कर सकेंग. पुलिस ने दावा किया है कि रात 10 बजे के बाद इन स्टेशनों पर पैसेंजर की तादाद काफी कम होती है. लेकिन इन दोनों स्टेशनों को छोड़कर यात्री दूसरे स्टेशनों से एंट्री कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आमदनी में 82 फीसदी बढ़ोतरी के साथ हजार करोड़ी पार्टी बनी भाजपा
साथ ही दोनों स्टेशनों पर ऑटो फेयर बूथ बनाने की पहल भी की जा रही है. खासकर रात के समय पैसेंजर इन्हीं बूथ से ऑटो बुक करवा सकेंगे.
अगर वही ई-रिक्शे वाला अगर शराब पिए होगा तो उसे स्टेशनों के आसपास खड़े नहीं होने दिया जाएगा. बता दें कि डीएमआरसी के नेटवर्क को लेकर पिछले दिनों एक रिपोर्ट जारी हुई थी, जिसमें दिल्ली के 25 स्टेशनों को खतरनाक माना गया था. इनमें सेक्टर-11 और सेक्टर-12 भी शामिल थे. इसके बाद पुलिस टीमों ने यहां रात 9.30 से 11.30 बजे के बीच मुआयना किया। इसके तहत पैसेंजरों से हुई बातचीत और अपनी स्टडी के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है.