भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राजद को अतिपिछड़ा विरोधी बताया। उन्होंने आरोप मढ़ा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने 15 वर्षों तक अति पिछड़ों के साथ छल किया। नित्यानंद राय ने कहा कि देश-प्रदेश में जब भाजपा की सरकार रही है तभी पिछड़ों का कल्याण हुआ है।
विपक्ष का रवैया शुरू से ही पिछड़ा विरोधी रहा है। भाजपा ने एक अति-पिछड़ा समाज के गरीब बेटे को देश के प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचाकर बड़ा संदेश दिया है। लेकिन अफसोस की बात यह है कि संविधान के प्रावधानों के आधर पर बने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को कांग्रेस और राजद ने आजतक संवैधानिक दर्जा नहीं दिया।
नरेंद्र मोदी ने जब इसके लिए प्रयास किया तो कांग्रेस व राजद विरोध कर रहे हैं। लेकिन, भाजपा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए कृतसंलल्पित है। नित्यानंद ने कहा कि भाजपा अति-पिछड़ा मोर्चा समाज के बीच जाकर कांग्रेस -राजद द्वारा बड़ी आबादी के खिलाफ की जा रही साजिश का पर्दाफाश करें।